November 22, 2024

बेटी की शादी के पहले ग्रामीणों ने किया परिवार का सामाजिक बहिष्कार

पीड़ित ग्रामीण ने महिला आयोग और प्रशासन से लगाई गुहार   

कोरबा 10 मई। करतला विकासखंड के ग्राम रोगदा में निवासरत एक ग्रामीण पर उस समय संकट का पहाड़ टूट पड़ा जब बेटी की शादी के पहले मंडपाच्छादन दिन समाज के लोगों ने उसका सामाजिक बहिष्कार कर दिया। पीड़ित ग्रामीण की बेटी ने महिला आयोग और प्रशासन से गुहार लगाई है।   

रोगदा निवासी हेमलाल पटेल की बेटी की शादी 11 मई को तय हुई है। इसके लिए नौ मई को मंडपाच्छादन का किया गया। इसमें पटेल ने समाज के सभी लोगों को आमंत्रित किया था, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। हेमलाल का कहना है कि वह निजी तालाब में मछली पालन कर रहा है। इससे ग्रामीणों को आपत्ति हैं। इसी वजह से उसे समाज से बाहर निकाल दिया है। समाज के लोगों ने उससे एक लाख अर्थदंड भरने के लिए कहा है। तभी उसे समाज में शामिल किया जाएगा। प्रशासन से की गई शिकायत के बाद क्षेत्र के तहसीलदार आराधना प्रधान सहित पुलिस अमला गांव में पहुंचा था। ग्राीमणों को समझाईस दी है। साथ ही ग्रामीणों को 11 मई को हेमलाल की बेटी की होने वाली शादी में सहयोग करने के लिए कहा है। यह बताना होगा कि इससे पहले भी पीड़ित परिवार ने कलेक्टर व एसपी से इसकी शिकायत की थी और कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया था।

Spread the word