December 25, 2024

ग्राम भठोरा में डंप कर रखे 25 टन कोयला जप्त

कोरबा 10 मई। भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक, अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुश्री लितेष सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक, दर्री के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से कोयला उत्खनन कर चोरी करने वालों पर हरदीबाजार पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।   

इसी तारतम्य में 8 मई 2022 की रात्रि सूचना मिली कि कुछ लोग गेवरा खदान से कोयला उत्खनन कर चोरी कर परिवहन कर ले जाने के लिए ग्राम भठोरा मैदान में भरत लाल राठौर के मकान के पीछे कोयला डम्प कर रख रहे हैं। सूचना पर पुलिस पार्टी ग्राम भठोरा सूचना स्थल की ओर रवाना हुए जैसे ही पुलिस पार्टी सूचना स्थल के पास पहुंचे तो पुलिस पार्टी को देखकर कोयला चोरी करने वाले लोग भाग गये। ग्राम भठोरा मैदान में डम्प कर रखे कोयला लगभग 25 टन कीमती लगभग 75,000 रूपये को धारा 102 जा. फौ. के तहत जप्त किया गया है। प्रकरण में आगे की कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को सुपुर्द किया गया है।

Spread the word