December 23, 2024

पेड़ से टकराकर पिकअप पलटने से बराती दबे, दो गंभीर

कोरबा 11 मई। ग्राम सिलयारी-रंगोले के पास बालको से बरात वापस लेकर लौट रही पिकअप महुआ पेड़ से टकरा कर पलट गई। घटना में पिकअप में सवार लोग वाहन के नीचे दब गए, जिन्हें जेसीबी से पिकअप सीधा कर बाहर निकाल अस्पताल में दाखिल कराया गया। दो लोगों को गंभीर चोट आई है।   

जानकारी के अनुसार पाली थाना अंतर्गत सोमवार-मंगलवार की रात दो बजे घटना हुई। बताया जा रहा है कि पिकअप चालक बाल्को से बारात वापस लेकर लौट रहा था। वाहन में राम प्रसाद, बिसाहू राम, टनकार दास, अश्वनी कुमार शिव सिंह, निर्मल दास, राम प्रसाद प्रवीण कुमार समेत 15 सवार लोग थे। रंगोले के पास चालक से वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे महुआ पेड़ से टकरा कर पलट गया। घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग नीचे दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 का आरक्षक तेज प्रकाश, चालक व टीम स्थल पर पहुंची और गांव वालों की मदद से जेसीबी की व्यवस्था कर पिकअप को सीधा किया तथा घायल लोगों को बाहर निकाला। पाली थाना से प्रधान आरक्षक हिरावन श्रोते, आरक्षक चंद्र विजय चंद्रा, आरक्षक तेज प्रकाश व आरक्षक शैलेंद्र तंवर, चालक क्षितिज शर्मा ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में पाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया। जहां पांच में दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पाली पुलिस भी स्थल पर पहुंची और पिकअप चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि इन दिनों काफी अधिक संख्या में वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्र के लोग पिकअप तथा अन्य मालवाहक वाहन में बारात जा रहे हैं। तेज गति से वाहन चलाने की वजह से दुर्घटनाएं भी हो रही है। पुलिस प्रशासन ने मालवाहक वाहन में सवारी बैठाने पर पहले रोक लगाई थी, पर एक बार फिर मालवाहक में धड़ल्ले से लोगों को बैठाया जा रहा है।

Spread the word