December 23, 2024

चोरी की फिराक में घुम रहे चोरो को बालको पुलिस ने पकड़ा

लोहे का औजार व मोटर सायकल स्कूटी जप्त   

कोरबा 11 मई। पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा रात्रि गस्त एवं संध्या पेट्रोलिंग के दौरान अपराधिक व्यक्तियों पर नज़र रखने निर्देश पर अभिषेक वर्मा राप्रसे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गनिर्देशन में विजय चेलक थाना प्रभारी बालकों के द्वारा गस्त पेट्रोलिंग करने हिदायत पर 08 मई 2022 के रात्रि में रात्रि गस्त के दौरान के एसबीआई चैक हनुमान मंदिर के सामने अली मोबाईल पाईंट व स्टार मोबाईल के ताला को लोहे के औजार से दोनो दुकान का ताला तोड़ दिये थे। तथा बालको पुलिस को आते देख कर मौके से स्कूटी को क्रमांक सीसी 12 एआर 4268 में भागने लगे जिसे बालको पुलिस द्वारा पिछाकर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर दोनो मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास करना बताये।   

वहीं आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त लोहे का औजार रॉड तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी को जप्त किया गया है। परोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक, सउनि ओम प्रकाश परिहार, आर114 सतीश राठौर, आर 779 हरीश मरावी तथा एनसीओ 130 चेतन नारंग की महत्वूपर्ण भूमिका रही।

Spread the word