July 7, 2024

केंदई व जटगा रेंज में पहुंचे 34 हाथियों का दल

कोरबा 11 मई। वनमंडल कटघोरा के केंदई व जटगा रेंज में 34 हाथियों का दल 4 अलग अलग स्थानों पर घूम रहा है। हाथियों के दल ने अभी कोई नुकशान नहीं पहुंचाया है। और शांत बने हुये है लेकिन बढ़ी संख्या में क्षेत्र में हाथियों के विचरण करने से ग्रामीण दहशत में है। जानकारी के अनुसार रतनपुर क्षेत्र से वनमंडल की सीमा में पहुंचे । 9 हाथी पाली चैतमा के जंगल होते बीती रात जटगा की सीमा पर प्रवेश कर गए। और कोदवारी के जंगल में अपना डेरा जमा दिया । इन हाथियों को आज सुबह यहां विचरण करते हुए देखा गया और इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई। जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच कर हाथियों क ी निगरानी में जुट गया है।     

जटगा के प्रभारी रेंजर शहादत खान ने बताया कि हाथियों के पहुंचते ही कोदवारी व आसपास के गांव में मुनादी करा दी है। ग्रामीणों को सावधान किया जा रहा है। उधर केंदई रेंज में 25 हाथी 3 अलग-अलग स्थानों पर घूम रहे है। जिसमें से 15 हाथी लालपुर परिसर में तथा दो हाथी परला वन परिसर के जंगल के कक्ष क्रमंाक पी 347 और 8 हाथी पी 354 में है। इन हाथियों ने भी कोई नुकशान नहीं पहुंचाया है। लेकिन बड़ी संख्या में हाथियों के विचरण करने से ग्रामीण दहशत में है।

Spread the word