December 24, 2024

खाटू श्याम जी की भव्य निशान यात्रा निकाली गई

कोरबा 12 मई। मोक्षदा एकदाशी पर आज 12 मई की सुबह शहर में श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में खाटू श्याम जी की भव्य निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा को लेकर श्रद्घालुओं में उत्साह देखने को मिला। निशान यात्रा श्याम भक्त भीखम केडिया के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित प्रतिष्ठान हिंदुस्तान मोटर्स एंड ट्रैक्टर्स से मिशन रोड स्थित श्री श्याम मन्दिर तक निकाली गई। निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्घालु श्याम ध्वज लेकर शामिल हुए और पदयात्रा की। नगर में भाव विभोर होकर लोगों ने पदयात्रियों का स्वागत किया।   

इस दौरान निशान यात्रा में बाबा की झलक पाने के लिए राहगीर भी लालायित हो रहे थे। श्री श्याम मंदिर में निशान चढ़ाते हुए भक्तो ने श्याम बाबा के दर्शन किये। इस निशान यात्रा में नगर की सैकड़ों महिलाओं सहित युवा श्रद्धालु लाल, पीले ध्वज निशान लेकर भक्तगण श्याम गुणगान करते हुए शामिल हुए। साथ ही श्री श्याम जी की आकर्षक झाँकी भी निशान यात्रा में निकाली गई।

Spread the word