December 23, 2024

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों के रिक्त सीटों में आरटीई के तहत मिलेगा निःशुल्क प्रवेश

कोरबा 12 मई 2022. जिले के मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों में केजी 1 से कक्षा आठवीं तक के बच्चों को आर.टी.ई. के तहत निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.बी. भारद्वाज ने स्कूलों के प्रचार्याे को सभी विकासखंडो में इसका प्रचार-प्रसार के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को आवेदन के प्रारूप और नियमों की जानकारी दी जाए ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सके।
श्री भारद्वाज ने बताया कि आरटीई के तहत प्रवेश के लिए प्राप्त आवेदनों को संबंधित डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों में ही लिया जाएगा। संबंधित विद्यालय के संस्था प्रमुख प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार परीक्षण कर पात्र और अपात्र आवेदनों की सूची 31 मई 2022 तक जिला कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे ताकि प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित समय में पूरी की जा सके।

Spread the word