December 25, 2024

कोरबा 12 मई। यहां की रामपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन को जप्त किया है। इस मामले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। रामपुर चौकी प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इस वाहन में स्क्रैप भरा हुआ था। इसके बारे में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। माना जा रहा है कि सामान को कहीं से पार किया गया होगा। इस सिलसिले में अगली कार्रवाई की जा रही है।

Spread the word