December 23, 2024

100 बोरी कोयला लाते पिकअप जप्त, चालक सहित महिला गिरफ्तार

कोरबा 13 मई। गोढ़ी की ओर से पिकअप में अवैध रूप से 100 बोरी कोयला लेकर आ रही पिकअप को पुलिस ने पकड़ा। मामले में वाहन चालक समेत महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।   

रामपुर चौकी प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से गोढ़ी की ओर से एक महिला के पिकअप सीजी. 12. एबी. 2055 में अवैध रूप से कोयला लेकर आने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर घेराबंदी कर बताए गए पिकअप को पकड़ा गया। जिसमें 100 बोरी कोयला लदा था जिसका दस्तावेज नहीं था। पिकअप चालक कांशी नगर निवासी अनवर हुसैन से पूछताछ करने पर उसने साथ मौजूद कांशीनगर निवासी महिला रिकी रजक द्वारा कोयला परिवहन कराना बताया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोयला लदा पिकअप जब्त करके चालक समेत महिला को गिरफ्तार कर लिया।

Spread the word