December 23, 2024

लाख का भाव पूछा तो दुकानदार ने पीटा, मारपीट का अपरार्ध दर्ज

कोरबा 13 मई। पाली थाना क्षेत्र के ग्राम में एक दुकान संचालक से जब युवक ने लाख का भाव पूछा तो वह नाराज हो गया और सिर्फ  भाव पूछते हो की बात कहते हुए युवक की अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पिटाई कर दी।   

जानकारी के अनुसार बतरा का रहने वाला रत्नेश रात्रे कक्षा 12वीं का छात्र है। वह शाम को अपने साथियों के साथ पास के मोहल्ले लहरा पारा में मनोज यादव के दुकान में लाख खरीदने के लिए गए थे, लेकिन जब रत्नेश ने मनोज यादव से लाख का भाव पूछा तो वह नाराज हो गया और कहने लगा कि तुम लोग केवल भाव पूछने आते हो। इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ। जिसमें मनोज यादव ने अपने साथी सूरज एसुनील और अन्य के साथ मिलकर रत्नेश और उसके दोस्तों की पिटाई कर दी। उनको दौड़ाकर डंडे से पीटा गया।

Spread the word