December 23, 2024

बसपा कार्यकर्ताओं की सेक्टरों में होगी बैठक

कोरबा 13 मई। बसपा के प्रदेश स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 मई को सभी सेक्टरों में कार्यकर्ताओं की बैठक ली जाएगी। इसके बाद एक रिपोर्ट तैयार कर विधानसभा अध्यक्षों को दी जाएगी। विधानसभा क्षेत्रों में अलग से बैठक होगी। विधानसभा में बैठक लेने के बाद जिलाध्यक्ष को रिपोर्ट दी जाएगी। यह कार्य मई माह से शुरू किया जाना है। जो प्रत्येक महीने चलेगी। कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए अभी से ही जवाबदारी दे दी गई है। सांसद रामजी गौतम ने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया है कि जो कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक है, वे अभी से आवेदन जमा कर दें। इनके आवेदन पर विचार किया जाएगा। बैठक में कोरबा से फूलचंद सोनवानी, मूलचंद आजाद, धनंजय चंद्रा, कपिल चौहान, सत्यजीत कुर्रे, नरेश अकेला सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Spread the word