December 24, 2024

नगर निगम कॉलोनी मे श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान सप्ताह का आयोजन

भगवान कृष्ण रुकमणी का हुआ विवाह

कोरबा. श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन महामृत्युंजय महादेव मंदिर निगम कॉलोनी निहारिका मैं आयोजित किया गया । जिसमें डॉक्टर प्रेमा शुक्ला के द्वारा भागवत का रसपान कराया जा रहा है। डॉ प्रेमा शुक्ला ने कृष्ण भगवान के विवाह के बारे में बताया कि रुक्मणी के माता पिता रुक्मणी की शादी भगवान द्वारकाधीश कृष्ण से करना चाह रहे थे। और रुक्मणी का भाई रुकमी अपनी बहन की शादी शिशुपाल से करना चाह रहा था और शिशुपाल को रुक्मणी सेविवाह के लिए निवेदन किया और शिशुपाल बारात लेकर रुकमणी के द्वार में पहुंच गए थे। उसके बाद भगवान कृष्ण को पता चला शिशुपाल बारात लेकर रुकमणी के द्वार पर पहुंच गए हैं ।

तभी बलराम जी को लेकर भगवान रुकमणी के घर पहुंच जाते हैं। और रुकमणी को लेकर उनके माता पिता जी से आशीर्वाद लेते हैं। फिर उनके आशीर्वाद लेकर भगवान कृष्ण रुक्मणी से शादी करने सात फेरे लिए उसके पश्चात भगवान कृष्ण रुक्मणी को बैठाकर अपने रथ में ले जाते हैं। तभी उनका रास्ता रोकते हुए रुक्मी तलवार लेकर भगवान कृष्ण को मारने पहुंचता है। तो भगवान भी रुक्मी को मारने के लिए चक्र निकालते हैं। तभी रुकमणी मना कर देती है। और भगवान उसे छोड़ देते हैं, फिर भगवान रुकमणी को द्वारका ले जाते हैं। भागवत भागवत कथा रसपान करने श्रीमती मनीषा गिरी गोस्वामी, श्रीमती किरण तिवारी, श्रीमती आकांक्षा शुक्ला , श्रीमती मंजू सोनी, श्रीमती सरिता शांडिल्य, श्रीमती कामिनी वर्मा , श्रीमती पूनम सतपति एवं महामृत्युंजय महिला मंडल नगर निगम कॉलोनी निहारिका कि सभी कार्यकर्तायें उपस्थित थी।

Spread the word