December 23, 2024

प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा परिणाम घोषित

कोरबा 14 मई 2022. जिले के प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमी में प्रवेश के लिए परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। विद्यार्थी अपने नाम और रोल नंबर से परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी परीक्षा परिणाम की जानकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय कोरबा के सूचना पटल से तथा स्याहीमुड़ी स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम कोरबा, करतला, कटघोरा, पाली तथा पोड़ी-उपरोड़ा के विकास खंड कार्यालयों तथा जिले के वेबसाइटhttp://www-korba.gov.in पर भी उपलब्ध है। परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम के संबंध में किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति 20 मई तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात दावा आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
गौरतलब है कि प्रयास आवासीय विद्यालय में सत्र 2022- 23 हेतु कक्षा 9वी में प्रवेश के लिए यह परीक्षा 17 अप्रैल 2022 को ली गई थी।

Spread the word