December 23, 2024

देश में आज @ कमल दुबे

हर दिन

*सोमवार, वैशाख शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा, वि. सं. २०७९ तद्नुसार सोलह मई सन दो हजार बाईस*

*देश में आज-कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल के लुंबिनी की आधिकारिक यात्रा करेंगे; 2014 के बाद से पीएम मोदी की यह पांचवीं नेपाल यात्रा होगी।

• पीएम मोदी पवित्र मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएंगे, प्रधानमंत्री लुंबिनी में नेपाल सरकार के तत्वावधान में लुंबिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा आयोजित बुद्ध जयंती कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे।

• प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2 बजे लुंबिनी मठ क्षेत्र के भीतर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी), नई दिल्ली से संबंधित भूखंड में बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र के निर्माण के लिए “शिलान्यास” समारोह में भाग लेंगे।

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर उत्तर प्रदेश के मंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे।

• केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एआईसीटीई सभागार, नई दिल्ली में भारतीय ज्ञान प्रणाली पर पाठ्यपुस्तक का विमोचन करेंगे।

• राष्ट्रीय संग्रहालय 16 से 20 मई, 2022 तक राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022 मनाएगा।

• आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए वाईएसआर रायथु भरोसा-पीएम किसान फंड की पहली किश्त जारी करेंगे।

• महाराष्ट्र के उद्योग और खनन मंत्री सुभाष देसाई सतारा के मंघर में ‘मधाचे गाव’ या ‘शहद का गांव’ परियोजना का शुभारंभ करेंगे।

• छत्तीसगढ़ में विपक्षी पार्टी भाजपा राज्यभर में आंदोलन, रैलियों, प्रदर्शनों और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने वाले राज्य सरकार के परिपत्र के विरोध में ‘जेल भरो’ आंदोलन शुरू करेगी।

•कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के बनेश्वर धाम में जनसभा को संबोधित करेंगे।

• उड़ीसा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन हाई कोर्ट बेंच के प्रस्ताव से संबंधित प्रगति पर चर्चा करने के लिए कटक में अपनी आम सभा की बैठक आयोजित करेगा।

• कोलकाता में संग्रहालय 18 मई को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (आईएमडी) के अवसर पर 16 से 20 मई तक आगंतुकों को निःशुल्क प्रवेश देंगे।

• सालार जंग संग्रहालय, हैदराबाद में 16 से 21 मई तक अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय सप्ताह आयोजित किया जाएगा।

• विश्व व्यापार संगठन के सदस्य-राष्ट्र हानिकारक मत्स्य सब्सिडी पर अंकुश हेतु समझौते पर पहुंचने के लिए जिनेवा में 16 से 20 मई के बीच गहन वार्ता करेंगे।

• सिक्किम राज्य स्थापना दिवस

• राष्ट्रीय डेंगू दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word