December 23, 2024

ग्रीष्मकालीन तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर 20 मई से

कोरबा 18 मई। जिला तीरंदाजी संघ कोरबा द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 मई से 10 जून तक एसईसीएल कोरबा ग्राउंड में किया जा रहा है। यहां समय प्रातः 6 बजे से 8 बजे और शाम 5.00 बजे से 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला तीरंदाजी संघ कोरबा हर वर्ष ग्रीष्मकालीन तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर निशुल्क आयोजित करती है । इस तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर में 6 से 18 वर्ष के बालक बालिकाएं खेल में शामिल हो सकते हैं । इस ग्रीष्मकालीन शिविर में शामिल होने वाले बालक बालिकाओं को जिला तीरंदाजी संघ कोरबा की ओर से सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किया जाएगा। इस वर्ष भरत यादव तीरंदाजी नेशनल मेडलिस्ट के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने के इच्छुक विद्यार्थी सेद यादव, कृष चौहान और भरत यादव से संपर्क कर सकते हैं।

Spread the word