December 24, 2024

समर कैंप से विद्यार्थियों में बढ़ता है आत्मविश्वास : प्रेमलता

कोरबा 18 मई। इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में विगत 20 दिनों से संचालित समर.कैंप का रंगारंग समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शिशिर कुमार गुप्ता, डीआईजी, सीआईएसएफ  उपस्थित थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की । विद्यालय की छात्राओं ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को तिलक लगाकर एवं बैच लगाकर तथा गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। समर-कैंप में विगत 20 दिनों से निरंतर प्रशिक्षित विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक वेलकम डाँस की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निवेदिता स्वैन एवं ने किया । इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।   

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ शिशिर कुमार गुप्ता, डीआईजी, सीआईएसएफ  ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में वर्षभर निरंतर पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियाँ भी संचालित होती रहती है। विद्यार्थियों को विद्यालय में सीखने का भरपूर अवसर मिलता है। सभी विद्यार्थियों में प्रतिभा होती है जरूरत होती है उन्हें अवसर व दिशा देने की। इसमें कोई दो राय नहीं कि विद्यार्थियों को निखारने और तराशने का कार्य इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में बेहतर किया जाता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती प्रेमलता यादव डीएफओ कटघोरा ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर ने हम इंसान को अद्वितीय बनाया है। सबमें कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है। समर कैंप से विद्यार्थियों में नेतृत्व, अनुशासन, आत्मविश्वास वा सभी के साथ बेहतर सहसंबंध स्थापित होता है। इंडस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की प्रतिभा कबीले तारीफ  है।

Spread the word