December 25, 2024

निगम क्षेत्र की हटरी खोलने में मंगलवार के प्रतिबंध को किया गया शिथिल

शेष साप्ताहिक आम बाजार पूर्व निर्धारित अनुसार खुलेंगे   

कोरबा 19 मई। आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने एक आदेश जारी कर नगर निगम केारबा क्षेत्र में आम बाजार एवं हटरी खोलने में मंगलवार को लगाए गए प्रतिबंध को शिथिल कर दिया है, पूर्व में जारी आदेशानुसार नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत संचालित साप्ताहिक आम बाजार एवं हटरी को कोविड प्रोटोकाल के तहत दिन मंगलवार को प्रतिबंधित किया गया था, पूर्व के उक्त आदेश की उक्त कंडिका को आगामी आदेश तक शिथिल किया गया है अर्थात अब हटरी खुलने में मंगलवार को लगाए गए प्रतिबंध को अब आगामी आदेश तक हटा दिया गया है।

Spread the word