December 25, 2024

लायंस स्कूल की मिताली ने कक्षा 10वीं से जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया

कोरबा 19 मई। कोरबा के हृदय स्थल पर स्थित लायंस इंग्लिश हा.से. स्कूल टी.पी. नगर में कक्षा 12वीं साइंस में 100 प्रतिशत, कक्षा 12वीं कॉमर्स में 86.66 प्रतिशत व कक्षा 10वीं में 91.30 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। कक्षा 10वीं में 96 प्रतिशत से विद्यार्थी मिताली पटेल ने स्कूल में प्रथम एवं जिले में तृतीय स्थान व कक्षा 12वीं साइंस में 90 प्रतिशत से यश कर्ष ने स्कूल में प्रथम व जिले में नौवें स्थान प्राप्त कर स्कूल व जिले का मान बढ़ाया।   

इसी प्रकार कक्षा 12वीं कॉमर्स में 86.8 प्रतिशत हासिल कर ज्ञानु साहू ने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल के चेयरमेन लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता) एवं क्लब अध्यक्षा लायन कामायनी दुबे जी ने उत्साह जाहिर करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र, छात्राओं के साथ साथ सभी विद्यार्थीयों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य श्री रमेश शर्मा एवं सभी स्टाफ के सहयोग व कड़ी मेहनत से यह संभव हुआ है यह कह सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान क्लब के सभी लायन सदस्य भी उपस्थित थे।

Spread the word