December 25, 2024

गाँव की महिलाओं को दी दोना-पत्तल बनाने की मशीन.. कोरबा क्षेत्र की प्रशंसनीय पहल

कोरबा 19 मई। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र  ने सीएसआर मद के अन्तर्गत सुराकछार . बल्गी उपक्षेत्र के ग्राम भैरोताल तथा डगनियाखार के दो महिला समितियों को स्वरोजगार की दिशा मे सहयोग के रूप में 1-1 नग दोना .पत्तल बनाने की मशीन प्रदान की है।   

महिला समिति की सदस्याओ ने अत्यंत खुशी के साथ एसईसीएल कोरबा क्षेत्र का आभार प्रकट किया तथा कहा कि इससे महिलाएँ स्वरोजगार की ओर उन्मुख हो सकेंगी तथा गाँव की महिलाओं को नई पहचान मिल सकेगी । इस अवसर पर कोरबा सीएसआर टीम से  सतीश कुमार, जीएम्,एस ओ् सीविल, श्रीमति किरण डहंगा, उप प्रबंधक सीडी भू-राजस्व, गनपत एसओई सीविल तथा क्षेत्र के गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Spread the word