December 23, 2024

अग्रसेन विद्यालय की छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

कोरबा 19 मई। अग्रसेन पब्लिक स्कूल कोरबा का हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम इस वर्ष उत्कृष्ट रहा। कक्षा दसवीं में कुल 65 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए इनमें से 42 श्रेणी में उत्तीर्ण हुए नूतन साहू ने 92.86 प्रतिशत अंक अर्जित कर संस्था में पहला स्थान प्राप्त किया। किरण कंवर को दूसरा स्थान हासिल हुआ। मीनल गोस्वामी 91 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।   

कक्षा 12वीं में कुल 81 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें से 51 प्रतिशत प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। आयुषी पटेल ने 88 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान, नुसरत खातून ने 86प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय और अक्शा ने 86.4 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यार्थियों की सफलता पर संस्था के अध्यक्ष हैं श्रीकांत बुधिया ने बधाई दी। शिक्षण समिति के अध्यक्ष जयराम बंसल उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल भगवती अग्रवाल अनीता सिंघल गजानंद अग्रवाल राजेश केडिया मुकेश गोयल और कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने विद्यार्थियों को बधाई दी हैं प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रीना चौधरी ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के गुणवत्ता के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं।

Spread the word