December 23, 2024

हाथियों के दल को देखकर गिरा बाइकर

कोरबा 20 मई। वनमंडल कटघोरा के केंदई रेंज में हाथियों की सक्रियता लगातार जारी है। यहां के लालपुर परला क्षेत्र में चोटिया कोल माइंस के डंपिंग एरिया में 26 हाथी घूम रहे हैं। इनमें से कुछ हाथी बीती रात कटघोरा-चोटिया मार्ग पर मातिनदाई मंदिर के पास पहुंच गए थे। इन हाथियों को अचानक देखकर मार्ग से गुजर रहा एक बाइकर संतुलन खोकर सड़क पर गिर गया और हो गया। उसे वन अमले ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना के बाद क्षेत्र में यह अफवाह फैल गई थी कि हाथी ने बाइकर पर हमला कर दिया है जिससे वह घायल हो गया है।

Spread the word