December 23, 2024

विवाद के बाद युवक ने गांव लौटकर की खुदकुशी

कोरबा 20 मई। कटघोरा क्षेत्र के सलियाभाटा गांव में आयोजित वैवाहिक समारोह में हल्दी लगाने के दौरान एक युवती से विवाद होने के बाद डोंगाघाट के युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों को जानकारी मिलने के बाद पुलिस को अवगत कराया गया।औपचारिक कार्रवाई के बाद युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।   

कोरबा जिले के बालको नगर पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले डोंगा घाट ने रहने वाले छतर सिंह के 16 वर्षीय पुत्र कमल सिंह ने खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार सलीहा भाटा गांव में वैवाहिक समारोह में कमल गया हुआ था। उसके पिता ने बताया कि एक युवती को हल्दी लगाने को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद कमल अपने घर आ गया था। शायद इसके बाद ही उसने यह कदम उठाया। बताया गया कि घर की महिला सदस्य भाजी तोडऩे के लिए बाड़ी की तरफ गई हुई थी, तब उसने पेड़ पर शव देखा और इसकी जानकारी परिजनों को दी। बालको नगर पुलिस ने परिजनों की सूचना पर 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मार्ग कायम किया अगले दिवस मृतक का शव कोरबा लाया गया। यहां पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई।

Spread the word