नेशनल कैंप में चुने गए के.एन. कालेज के दो स्वयंसेवक
कोरबा 21 मई। कमला नेहरु महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दो स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय एकता शिविर एनआइसी में चयनित होकर कोरबा व छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। इनमें छात्रा इकाई से बीए द्वितीय वर्ष की प्रतिभावान स्वयंसेविका पूजा गुप्ता एवं छात्र इकाई से बीण्लिब एवं सूचना विज्ञान के होनहार स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल शामिल हैं। दोनों ही विद्यार्थी राष्ट्रीय कैंप में कला, संस्कृति, सेवा और अनुशासन से संबंधित विभिन्ना गतिविधियों में कोरबा व छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर प्राप्त करेंगे।
राज्य एनएसएस अधिकारी व पदेन उपसचिव छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 21 से 27 मई तक सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कालेज बागपत उत्तरप्रदेश में राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शामिल होकर सहभागिता अर्जित करने छत्तीसगढ़ से विभिन्न महाविद्यालयों से पांच छात्र व पांच छात्राओं कुल दस एनएसएस स्वयंसेवकों का चयन किया गया है। इनमें अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा में बीए द्वितीय वर्ष की प्रतिभावान छात्रा पूजा गुप्ता चुनी गई है। इसी तरह 21 से 27 मई के बीच ही पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में भी राष्ट्रीय एकता शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में प्रदेशभर के विभिन्ना महाविद्यालयों से तीन छात्र एवं तीन छात्रा समेत कुल छह एनएसएस स्वयंसेवकों का चयन किया गया है। इनमें कमला नेहरू महाविद्यालय में बीलिब एवं सूचना विज्ञान के छात्र जयप्रकाश पटेल शामिल हैं। दोनों स्वयंसेवकों ने कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रशांत बोपापुरकर से भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्राचार्य डा बोपापुरकर ने उन्हें एनआइसी में उम्दा प्रदर्शन करते हुए कोरबा, छत्तीसगढ़ एवं महाविद्यालय का मान बढ़ाने प्रेरित किया। एनएसएस के जिला संगठक वायके तिवारी ने शिविर में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने स्वयंसेवकों को शिविर के सभी कार्यक्रमों में बढ़.चढ़कर सहभागिता देने की बात कहते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष अजय मिश्रा, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष बीके वर्मा, कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष अनिल राठौर, फारेस्ट्री के विभागाध्यक्ष डा सुनील तिवारी, अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष बृजेश तिवारी, हिंदी के सहायक प्राध्यापक टीवी नरसिम्हम, एनएसएस छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रीति द्विवेदी, छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी गोविंद माधव उपाध्याय ने भी स्वयंसेवकों को शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आशीष प्रदान किया।