December 24, 2024

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

कोरबा 21 मई। दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत जलविद्युत केंद्र मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। एचटीपीएस पॉवर प्लांट के पास सड़क मरम्मत का काम चल रहा है। जहां पानी का टैंकर ट्रेक्टर से लगा हुआ था। कोरबा से छूरी की तरफ  जा रहे बाइक सवार दो युवक जब मोड़ के पास पहुंचे तब टैंकर और ट्रेक्टर के बीच लगा कपलिंग टूट गया जिसके कारण बाइक सवार टैंकर से जा भिड़े। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण बाइक सवार धनराज केंवट ने मौके पर ही दम तोड़  दिया जबकि आकाश केंवट घायल हो गया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया, कि मृत युवक ग्राम सलोरा का निवासी है जबकि घायल कोरबा का रहने वाला है। पुलिस जांच कर रही है।

Spread the word