December 25, 2024

शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

पहले से शादीशुदा है आरोपी

कोरबा/पाली. शादी का झांसा देकर निरतु बिलासपुर निवासी बृजलाल उर्फ राजू पटेल जो कि पहले से शादीशुदा है वह पाली थाना क्षेत्र की एक किशोरी से एक साल तक दुष्कर्म करता रहा, जब युवती ने आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह मुकर गया। युवती ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के घर जुलाई-अगस्त 2021 में निरतु गई थी जहां युवक से उसकी जान पहचान हुई जिसके बाद दोनों लगातार फोन के माध्यम से संपर्क में थे और इसी बीच कई बार दोनों के बीच मुलाकात भी हुई जिसके बाद युवक ने युवती को मैं अविवाहित हु और अब तुझसे ही शादी करूँगा कहकर दैहिक शोषण (बलात्कार) करता रहा। युवती ने शादी करने को कहा तो युवक आनाकानी करने लगा और शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद युवती ने पाली थाना पहुँच कर उक्त युवक के खिलाफ 19 मई को शिकायत दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल,उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी को मामले की जानकारी प्रदान कर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर पाली थाना प्रभारी अनिल पटेल ने टीम गठित की एवं अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से पतासाजी शुरू की। तभी जानकारी मिली कि उक्त आरोपी युवक बिलासपुर में संदिग्ध अवस्था मे घूम रहा है। जिसके बाद पाली पुलिस की टीम ने बिलासपुर जाकर आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर धारा 376 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जहाँ से उसे जेल दाखिल कर दिया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनिल पटेल,एएसआई चेलसे,आरक्षक शैलेन्द्र तंवर,सुनील कुमार आदि की भूमिका प्रमुख रही।

Spread the word