December 23, 2024

देश में आज @ कमल दुबे

हर दिन

*सोमवार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष, अष्टमी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार तेईस मई सन दो हजार बाईस*

*देश में आज-कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो में क्वाड लीडर्स समिट में भाग लेने के लिए जापान के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

• केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 23 से 25 मई तक स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

• तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन धर्मपुरी की 57 ग्राम पंचायतों में कलैग्नार की सम्पूर्ण ग्राम एकीकृत विकास परियोजना (KAVIDP) का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।

• नई उत्तर प्रदेश विधान सभा का पहला सत्र लखनऊ में शुरू होगा।

• पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी लंदन में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ बातचीत करेंगे और ‘इंडिया ऐट 75’ पर सम्बोधन देंगे।

• दिल्ली उच्च न्यायालय गर्मी की छुट्टियां शुरू होने से पहले सुनवाई पूरी करने के लिए उमर खालिद की जमानत याचिका पर रोजाना सुनवाई करेगा।

• केरल उच्च न्यायालय बलात्कार के एक मामले में गिरफ्तारी से बच रहे अभिनेता-निर्माता विजय बाबू की जमानत याचिका पर विचार करेगा।

• संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त (यूएनएचआरसी) मिशेल बाशेलेट 23 मई से 28 मई तक चीन की यात्रा पर रहेंगे।

• इंडोनेशिया पाम तेल निर्यात पर प्रतिबंध हटाएगा।

• इजराइल 23 मई से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में मास्क की अनिवार्यता समाप्त करेगा।

• ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी द्विपक्षीय आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक संबंधों पर चर्चा करने के लिए ओमान की राजधानी मस्कट का दौरा करेंगे।

• अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला (एडीआईबीएफ) का 31वां संस्करण अबू धाबी में शुरू होगा, इस पुस्तक मेले में 80 देशों के 1,000 प्रकाशक भाग लेंगे।

• इंडो सिने एप्रिसिएशन फाउंडेशन, ताइपे इकोनॉमिक एंड कल्चरल सेंटर (TECC) के सहयोग से, 23 से 25 मई तक चेन्नई में ताइवानी फिल्म फेस्टिवल आयोजित करेगा।

• मौजूदा चैंपियन भारत 23 मई से 1 जून तक जकार्ता में खेले जाने वाले एशिया कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

• महिला टी20 चैलेंज 23 मई से; कोलकाता, अहमदाबाद की आईपीएल प्लेऑफ वेन्यू के रूप में पुष्टि।

• विश्व कछुआ दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word