December 23, 2024

केंदई रेंज में हाथियों का विचरण, वन विभाग की चेतावनी को अनदेखी कर रहे ग्रामीण

कोरबा 23 मई। वनमंडल कटघोरा के पसान व केंदई रेंज में बड़ी संख्या में हाथियों का दल अभी भी विचरण कर रहा है। जिसमें से 26 हाथी केंदई व पसान रेंज की सीमा पर स्थित कापा नवापारा परिसर में सक्रिय है।   

इन हाथियों ने अभी कोई खास नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन क्षेत्र में हाथियों द्वारा उपस्थिति बनाए रखने से ग्रामीण दहशत में हैं। हालांकि वन विभाग का अमला हाथी प्रभावित गांव में लगातार पहुंचकर मुनादी करा रहा है और ग्रामीणों को सचेत भी कर रहा है। लेकिन ग्रामीण वन विभाग की चेतावनी को अनदेखी करते हुए बड़ी संख्या में तेंदूपत्ता सहित अन्य वनोपज के संग्रहण के लिए जंगलों में पहुंच रहे हैं जिससे उन्हें खतरा हो सकता है।

Spread the word