September 19, 2024

मुक्तिधाम में बने लोहे के चैनलों को चोरों ने किया काटने का प्रयास

कोरबा 23 मई। चोरों के द्वारा अब मुक्तिधाम को भी नहीं छोड़ा जा रहा है यहां से भी जो लोहा मिले उसे चोरी कर बेचने की जुगत में लगे हुए हैं। इसी क्रम में 22 मई की रात कोतवाली थाना अंतर्गत मोती सागरपारा स्थित मुक्ति धाम में रात 11.40 बजे 10 से 12 की संख्या में चोरों के द्वारा धावा बोलकर दाह संस्कार वाले स्थान में लगाये गए लोहे के चैनलों को काटने का प्रयास किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस की टीम के साथ मुक्तिधाम का संचालन व देखरेख कर रही संस्था के पदाधिकारी इंजी. राज अग्रवाल, सजन अग्रवाल, बजरंग केडिया, घनश्याम सिंघल, आलोक अग्रवाल रात 12.25 बजे मुक्ति धाम पहुंचे। इनके पहुंचते ही सभी अज्ञात चोर मुक्तिधाम के पीछे हिस्से से नदी पार कर भाग निकले। पुलिस ने घटनास्थल से लोहा काटने में उपयोग आने वाले कई हेक्सा ब्लेड बरामद किया है।     

यहां यह बताना जरूरी है कि मोतीसागरपारा स्थित मुक्तिधाम कोरबा की समाजसेवी संस्था जेसीआई कोरबा सेंट्रल की देखरेख में संचालित हो रही है। संस्था द्वारा यहां बेहतर प्रबंधन किया गया है लेकिन विगत 5-6 माह से मुक्तिधाम परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जो यहां के वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं। लगातार समझाईश के बाद भी असामाजिक तत्व नहीं मानते और मुक्तिधाम परिसर में नशापान करने के बाद शराब की शीशी, डिस्पोजल व अन्य सामानों को यत्र-तत्र बिखेरकर चले जाते हैं। कर्मचारियों द्वारा शराब पीने से मना करने पर असामाजिक तत्व नहीं मानते और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के बाद मारपीट पर भी उतारू हो जाते हैं। संस्था द्वारा कई बार इसकी शिकायत पुलिस में किये जाने पर पुलिस द्वारा महज खानापूर्ति के कोई विशेष कार्रवाई नहीं करती जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले काफी बुलंद हैं।

Spread the word