April 14, 2025

किसान ले रहे ग्रीष्मकालीन धान की फसल

कोरबा 23 मई। संसाधन की उपलब्धता के आधार पर कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों के द्वारा ग्रीष्मकालीन धान की फसल ली जा रही है। कृषि विभाग के उपसंचालक ए.के.शुक्ला ने बताया कि 300 हेक्टेयर में किसानों ने ग्रीष्मकालीन धान लगाई है। जिन क्षेत्रों में जल स्त्रोत मौजूद हैं या फिर किसानों के पास अपने संसाधन हैं उन क्षेत्रों में धान की पैदावार इस मौसम में संभव हो रही है। समय के साथ यह आंकड़ा बढ़ रहा है। बताया गया कि किसानों को फसल चक्र परिवर्तन और इससे जुड़े फायदों के बारे में अवगत कराया जा रहा है।

Spread the word