December 23, 2024

डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा समय सारणी जारी

परीक्षा 15 जून से 30 जून तक होगी आयोजित

कोरबा 23 मई 2022. डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी गयी है। यह परीक्षा 15 जून 2022 से 30 जून 2022 तक आयोजित की जावेगी। छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा सुबह आठ बजे से सुबह 11ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी। 15 जून को बाल विकास और सीखना, 17 जून को ज्ञान, शिक्षाक्रम व शिक्षण शास्त्र, 20 जून को शैक्षिक तकनीकी, 22 जून को हिन्दी भाषा शिक्षण स्तर 01, 24 जून को अंग्रेेजी भाषा प्रोफिसियेंसी, 27 जून को गणित शिक्षण, 29 जून को पर्यावरण व पर्यावरण शिक्षण एवं 30 जून को शालेय संस्कृति एवं नेतृत्व एवं विकास विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा भी सुबह आठ बजे से सुबह 11ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी। डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 जून से शुरू होगी। 16 जून को आधुनिक विश्व के संदर्भ में भारतीय शिक्षा, 18 जून को समाजिक सांस्कृतिक परिपेक्ष्य में संज्ञान एवं अधिगम, 21 जून को विविधता समावेशी शिक्षा एवं जेंडर, 23 जून को हिन्दी भाषा शिक्षण स्तर 02, 25 जून को अंग्रेजी शिक्षण भाग 01 प्रथम घण्टे एवं संस्कृत शिक्षण भाग 02 द्वितीय घण्टे एवं 28 जून को गणित शिक्षण अथवा विज्ञान शिक्षण अथवा समाजिक विज्ञान शिक्षण विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Spread the word