November 7, 2024

नाबालिग बालिका को भगाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरबा/पाली. दिनांक 16.5.2022 को पाली थाना क्षेत्र के प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री दिनांक 15.5.2022 को रात्रि करीब 10:30 बजे घर में बिना बताए कहीं चली गई है। प्रार्थी द्वारा एक संदेही लड़के आकाश बांसवाड़े पर शंका जाहिर की गई थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना में गुम इंसान एवं अपराध धारा 363 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचना में लगातार अपहृत बालिका के संबंध में पतासाजी खोजबीन अपराध कायमी दिनांक से ही की जा रही थी। दिनांक 21.5. 2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नवाडीह सीपत में उक्त अपहृत बालिका दिखी है। उक्त घटनाक्रम से वरिष्ठ अधिकारीगण श्रीमान पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी को अवगत करा कर पाली थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्काल सीपत के लिए रवाना किया गया, जिन्होंने मौके पर जाकर उक्त नाबालिक अपहृता को उसके बड़े पापा के घर से सकुशल बरामद कर लिया। उनके माता-पिता के साथ पूछताछ करने बाद संदेही आरोपी आकाश बांसवाड़ा को तलाश किया गया। मिलने पर अपहृता एवं आरोपी को साथ थाना लाकर पूछताछ कर एवं सीडब्ल्यूसी में अपहृता का कथन कराने पर संदेही के द्वारा नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने एवं उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने की बात सामने आई। तत्पश्चात आरोपी आकाश बासवाडे को धारा 376, 366 भा द वि एवं 4, 6 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध करना पाए जाने पर आरोपी से पूछताछ के बाद घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल वाहन को आरोपी से जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनिल पटेल के साथ स.उ.नि. डी.आर. ठाकुर आरक्षक जगजीवन कवर महिला आरक्षक सावित्री कवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word