December 23, 2024

सिल्वर सेंटर कोरबा से हार पर करने वाली दो महिलाएं पकड़ी गयी

कोरबा 24 मई। पॉवर हाउस रोड में सिल्वर सेंटर सराफा दुकान में सोने की हार चोरी करने वाली दो महिलाओं को बेमेतरा पुलिस ने पकड़ लिया है ।दोनों महिलाएं वहां के एक सराफा दुकान में वैसे ही चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे, जैसे यहां सिल्वर सेंटर नामक सराफा दुकान में उन्होंने चोरी किया था। उनकी यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी ।सामान मिलान के दौरान दुकान संचालक को जानकारी हुई कि उसके यहां सोने के हार की चोरी किसी ने कर ली है। सीसीटीवी खंगालने से चोरी की घटना का पता चल पाया संचालक ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की ।पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी कर ही रही थी , इसी दौरान दोनों महिला बेमेतरा पहुंच गए और वहां भी एक सराफा दुकान में जाकर चोरी की घटना को अंजाम दे रही थी। इसी दौरान लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों महिलाएं अभी बेमेतरा के जेल में है। कोतवाली थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया जल्द ही दोनों महिलाओं को रिमांड पर कोरबा लाया जाएगा। जिसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। अब तक उनके पास से चोरी के सामान पुलिस बरामद नहीं कर सकी है।

Spread the word