December 24, 2024

यूके से मैसेज भेज कर रिटायर्ड कमाडेंट से एक लाख की ठगी

कोरबा 24 मई। एयरफोर्स से रिटायर्ड एक कमांडेट को यूको से वाट्सअप में मैसेज भेज एक लाख की ठगी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ठगी का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही।   

जानकारी के अनुसार राजेंद्र प्रसाद नगर फेस टू में रहने वाले शेंक फेंक स्टीविन्स एयरफोर्स के रिटायर कमांडर हैं। उनके वाट्सअप नंबर पर यूनाइटेड किंगडंम के कोड से एक मैसेज भेजा गया। यह जोगिंदर लूसी के नाम से मैसेज आया था। जिसमें एक पार्सल भेजने की बात कही गई थी। गिफ्ट की फोटो के साथ कोरियर की रसीद भी भेजी गई थी। शेंक उपहार लेने से मना कर दिया। 20 मई को एक व्यक्ति का फोन आया और उसने अपना नाम दीपक शर्मा बताते हुए खुद को ग्लोबल कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने कोरियर डिलवरी के लिए 28 हजार रुपये जमा करने कहा। शेंक ने यह राशि जमा कर दिया। उसके थोड़े ही देर बाद एक और काल आया और कोरियर में लगभग दस लाख रुपये होने की बात कही, तब उन्होने उपहार भेजने वाले लूसी से बात की। थोड़ी देर बाद कमांडेंट को दोबारा काल किया गया और कस्टमर पर्ची आदि के लिए 69500 रुपये जमा करने कहा गया और उन्होने यह राशि जमा कर दी। उन्हें गिफ्ट नहीं मिला और दीपक का नंबर स्वीच आफ  बताने लगा। बाद में कोई पूजा मल्होत्रा ने उन्हें काल किया। ठगी होने के संदेह पर इसकी रिपोर्ट उन्होंने रामपुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई है. पुलिस ने कथित जोगिंदर लूसी, दीपक शर्मा व पूजा मल्होत्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला धारा 420 के तहत पंजीबद्ध किया है।

Spread the word