December 23, 2024

कोरकोमा में बिजली और पानी की समस्या

कोरबा 25 मई। कोरकोमा के लोग बिजली समस्या से जूझ रहे हैं। बिजली बंद होने से पानी के लिए भी समस्या हो रही है। कोरकोमा क्षेत्र में रजगामार सब- स्टेशन से ही बिजली की आपूर्ति की जाती है, लेकिन यहां आए दिन समस्या रहती है। गांव में पिछले दो दिन से बिजली नहीं होने से समस्या गहरा गई है।   

कोरकोमा के अलावा आमाडंड, कचादी, ढेंगुरडीह के ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी बिजली विभाग के अधिकारी जानबूझकर बिजली कटौती करते हैं। वहीं बात करते पर ठीक से जवाब नहीं दिया जाता है। बिजली समस्या दूर नहीं हो रही है। इसी तरह पाली क्षेत्र के ग्राम नूनेरा में भी बिजली समस्या बनी हुई है। नूनेरा गांव में 3 दिनों से बिजली समस्या है। यहां ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण समस्या हो रही हैए लेकिन सुधार नहीं हुआ है। समस्या दूर नहीं होने पर लोगों ने आंदोलन तक की चेतावनी दी है।

Spread the word