December 23, 2024

कांग्रेस कमेटी द्वारा झीरम के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

कोरबा 26 मई। झीरम घाटी में 25 मई 2013 को नक्सलियों के द्वाराए कांग्रेस पार्टी के परिवर्तन यात्रा के समाप्ति पश्चात वापस रायपुर के लिए रवाना हुए थे तभी दरभा झीरम घाटी के पास नक्सलियों ने बम ब्लास्ट कर पुल को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके बाद नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना चालू कर दिया जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिग्गज नेता नंद कुमार पटेल, बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल, उदय मुदलियार सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं सुरक्षा बल में तैनात पुलिसकर्मी शहीद हो गए।   

कल उन शहीदों के याद में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपका द्वारा टैक्सी स्टैंड स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर याद किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती मनोरा लकड़ाए सूरज दास मानिकपुरी; पूर्व ब्लाक कार्यकारिणी अध्यक्षद्ध, श्रीदेवी नायर अध्यक्ष बालक छात्रावास दीपका पार्षद रामकुमार सिंह कंवर, कुलदीप तिवारी एल्डरमैन नगर पालिका दीपका,तारकेश्वर मिश्रा ,जिला अध्यक्ष ग्रामीण कोरबा आईटी सेल, लक्ष्मी नारायण पाटले, कमरुल आदि उपस्थित थे।

Spread the word