November 21, 2024

गुरुग्राम में दो सीए की गिरफ्तारी के विरोध में बिलासपुर सीए एसोसिएशन का प्रदर्शन

बिलासपुर 26 मई। गुरुग्राम के जीएसटी विभाग में हुए 15 करोड़ के घोटाले के मामले में दो सीए की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को बिलासपुर सीए एसोसिएशन ने केंद्रीय जीएसटी विभाग बिलासपुर के डिप्टी कमीशनर को ज्ञापन सौंपा । बता दे की केंद्रीय जीएसटी विभाग गुरुग्राम ने एक ऐसा मामला पकड़ा है , जिसमे कुछ कारोबारियों ने बीते माह कारोबार किए बिना, फर्जी बिलों के आधार पर 15 करोड़ का रिफंड हासिल कर लिया । इसकी शिकायत वित्त मंत्रालय में होने के पश्चात् , इस प्रकरण में कागजात सर्टिफाइड करने वाले सीए की गिरफ्तारी कर ली गई ।
इसका विरोध करते हुए सीए एसोसिएशन ने कहा की सीए का काम केवल कागजात की जांच कर उसे सर्टिफाइड करना होता है । ऐसे मामलो के लिए सीए दोषी नहीं है । इनकी मांग है की प्रशासन रिफंड जारी करने वाले अधिकारियों एवं रिफंड हासिल करने वाले कारोबारियों पर कार्रवाही करे।
इस विरोध प्रदर्शन में सीए जीएम गुप्ता, ओम मोदी, दिनेश अग्रवाल, कमल बजाज, सचेन्द्र जैन, विवेक अग्रवाल, अंशुमन जाजोदिया, रजत अग्रवाल, आभास अग्रवाल, उदित सोनी, राजेश मंगल, रुपिन खंडूजा, रोमेश जैन, अमित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अविनाश टुटेजा, रोहित सलूजा, अंकित गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

Spread the word