November 7, 2024

पानी फिल्टर प्लांट में कर्मियों को बंधक बना चोरी करने वाले चार आरोपी गिफ्तार

कोरबा 27 मई। कुसमुंडा क्षेत्र के पानी फिल्टर प्लांट से पाइप, तांबा वायर समेत अन्य सामान की चोरी करने के मामले में चार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के पास से सामान भी बरामद किया।   

साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल कुसमुंडा के आवासीय परिसर में पानी आपूर्ति करने के लिए विकास नगर में फिल्टर प्लांट स्थापित है। तीन दिन पहले फिल्टर प्लांट में घुस कर कुछ बदमाशों ने कर्मियों को कमरे में बंधक बना कर लोहा समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली गई थी। बाद में इस मामलेक की सूचना कुसमुंडा प्रबंधक ने पुलिस को दी थी। इस पर पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना में लिया था। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गेवराबस्ती बरपाली दशहरा मैदान में कचरा संग्रहण केंद्र के पीछे जुनैद खान व फिरोज खान समेत दो अन्य लोहे का पाइप व तांबा वायर रखा है और बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर पुलिस ने टीम बना कर रवाना किया। घेराबंदी कर स्थल पर चार युवकों को पकड़ा गया। नाम व पता पूछने पर पकड़े गए युवकों ने अपना नाम जुनैद खान 19 वर्ष निवासी गेवरावस्ती बरपालीए फिराज खान 30 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप नगर अटल आवास, हिमाशु यादव 19 वर्ष निवासी विकासनगर मोहल्ला विद्यानगर व गोलू उर्फ जसपाल सिंह उर्फ सरदार 24 वर्ष निवासी सीतामणी कुम्हार मोहल्ला बताया। पूछताछ के बाद आरोपितों ने झाड़ी में छिपा कर रखा था। पुलिस ने एक पीले रंग की प्लास्टिक बोरी रखा तांबा का वायर वजनी 10 किलोग्राम व जुनैद खान से झाड़ियों में छुपाकर रखा दो लोहे के पाइप व कमर में बांध कर रखे एक नग एयर गन मय होलेस्टर, हिमांशु यादव द्वारा अपने हिस्से के दो लोहे के पाइप झाड़ी में छुपाकर रखे, गोलू सिंह द्वारा अपने हिस्से का दो नग लोहे का पाइप को बरामद किया। इसके साथ ही आरोपितों के पास से एक नग पिस्टल जैसा दिखने वाला एयरगन जब्त कर किया गया। आरोपितों के खिलाफ  धारा 41-1-4, 379 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

Spread the word