December 25, 2024

गौशाला में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य भूमि पूजन सांसद श्रीमति ज्योत्सना महंत ने किया

कोरबा 27 मई। श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति व माता माधवी देवी गौ सेवा समिति कनवेरी के बाउण्ड्रीवाल निर्माण का सांसद श्रीमति ज्योत्सना महंत ने भूमि पूजन किया। श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति व माता माधवी देवी गौ सेवा समिति कनवेरी के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा के सांसद श्रीमति ज्योत्सना महंत, महापौर राजकिशोर प्रसाद, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया उपस्थित हुये कार्यक्रम कि शुभारंभ बाउण्ड्रीवाल के भूमि पूजन से किया गया पूजा अर्चना के बाद मंचीय कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने अपने उदबोधन में कहा गौमाता के लिए हरा चारा लगाने में काफी परेशानी आ रही थी बाउण्ड्रीवाल के निर्माण से वह परेशानी अब दूर हो जायेगी इसके साथ ही गौशाला के हुए कार्या पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्रीमति ज्योत्सना महंत ने अपने उदबोधन में कहा कि सामाजिक कार्य में रूचि थी जिसके लिए यह छोटा सा योगदान है अग्रवाल समाज समाजिक कार्यो में आगे रहता है सभी क्षेत्रों में अग्रीम रहा है गौमाता कि सेवा कार्य कर रहे है।   

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट जनों के द्वारा गौमाता की पूजा व उन्हें हरा चारा खिलाया गया इस अवसर पर अग्रवाल सभा के कार्यकारणी के पदाधिकारीगण, श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति व माता माधवी देवी गौ सेवा समिति के पदाधिकारीगण, श्री अग्रसेन शिक्षण समिति स्कूल के पदाधिकारीगण, श्री अग्रसेन शिक्षण समिति कालेज के पदाधिकारीगण, अग्रवाल महिला मंडल के पदाधिकारीगण शिव कुमार अग्रवाल, नरेश भोपालपुरीया, जयराम बंसल, मोहन अग्रवाल इंदर अग्रवाल नरेन्द्र अग्रवाल, रामवतार अग्रवाल, सुनील जैन, राधेश्याम अग्रवाल, संजय बुधिया, भगवान दास अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, राधेश्याम बंसल, श्याम सुन्दर अग्रवाल, विमल जजोदिया, जितेन्द्र अग्रवाल, राजु अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, महिला मंडल से सुमन सिघानिया, मीना अग्रवाल, अंगना अग्रवाल, पूजा गोयल, ज्योति भिवानिया, मोनिका अग्रवाल व अग्रबंधु गण उपस्थित हुये।

Spread the word