December 23, 2024

मुड़ापार कोल डायवर्सन रोड की दुर्दशा से लोग परेशान

कोरबा 28 मई। इमलीडुग्गू तक जाने वाली मुड़ापार अमरैया कोल डायवर्सन रोड की दुर्दशा से परेशान हो रहे वाहन चालक और आम लोगों को फिलहाल कोई राहत नहीं मिलना है। उन्हें काफी समय और इंतजार करना होगा।   

अधिकारिक जानकरी के अनुसार काफी विलंब से इस दिशा में सुधार की योजना पर कार्य किया जा रहा है। लगभग दो करोड़ की राशि से इस मार्ग का उद्धार करना है। मौजूदा सड़क के उपर डामर की कोटिंग करने के साथ इसे रेनोवेट किया जाएगा। नगर निगम ने मार्च से पहले इस काम को कागजी स्तर से उपर लाने की बात कही थी और अब तक यह काम पूरा हो जाना था। अब नई खबर यह है कि इस काम का टेंडर लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद अगली प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। बताया गया कि बरसात का सीजन बीतने के बाद मुड़ापार-अमरैया रोड से संबंधित नवीनीकरण का काम होगा।

Spread the word