November 23, 2024

जैन मुनियों की तस्वीर प्रसारित कर किया अपमानित, जैन समाज की आस्था हुई आहत

कोरबा 29 मई। दिगम्बर जैन समाज के पांच महात्मा के कोरबा प्रवास के दौरान तस्वीरें खींच कर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष ने फेसबुक पर अपलोड कर दिया। फोटो के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए दुष्प्रचार कर अपमानित शब्द का उपयोग किया गया। इससे जैन समाज की आस्था आहत हुई है। इस घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।   

जैन मिलन समिति के श्री दिगंबर जैन समाज की बुधवारी बाजार स्थित महावीर मंदिर में जैन समाज के पांच जैन मुनियों का आगमन 25 मई को हुआ था। सड़क मार्ग से पैदल जैन मुनि गुजर रहे थे। इस दौरान छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे ने अपने मोबाइल से फोटो खींच ली और उसे इंटरनेट मीडिया में वायरल करते हुए अशोभनीय शब्दों का उपयोग किया। इस घटना की शिकायत जैन मिलन समिति के सदस्य जमनीपाली निवासी सुधीर जैन ने कोतवाली में लिखित आवेदन देकर की है। पुलिस ने सामाजिक सौहाद्र बिगाड़ने, दंगा भड़काने की मानसिकता से इंटरनेट मीडिया में अशोभनीय पोस्ट करने का मामला धारा 295 ए के तहत पुलिस ने जैनेन्द्र कुर्रे के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। सुधीर जैन ने अपनी शिकायत में कहा है कि इस भड़काउ पोस्ट की वजह से न केवल कोरबा बल्कि पूरे देश के जैन समाज आहत है। पोस्ट को और भी लोग शेयर करते हुए कमेंट किया है, जिससे विकृत मानसिकता को बल मिलने की आशंका है। यदि इस पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, तो धरा प्रदर्शन किया जाएगा। उधर रायपुर में भी जैन मुनियों के खिलाफ  किए गए अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ  समाजमें आक्रोश देखा गया। रैली निकाल कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है।

Spread the word