July 7, 2024

खदान में भारी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले के विरूद्ध की गई कार्यवाही

आरोपी से 50 लीटर डीजल जप्त

कोरबा 29 मई। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। आज दिनांक 29.05.2022 को टाउन पेट्रोलिंग दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति वैशालीनगर पेट्रोल पम्प के पीछे डीजल चोरी कर ले जा रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर वैशालीनगर पेट्रोल पम्प पास गये जहां एक व्यक्ति जरीकेन रखा दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम व पता पूछने पर अपना नाम अनीश खलखो उर्फ डीलर पिता स्व० श्री जेरमोर खलखो उम्र 24 वर्ष साकिन नकबाद थाना कांसाबेल जिला जशपुर हाल मुकाम विकासनगर थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे में 35 लीटर वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरा 35 लीटर डीजल व एक 15 लीटर वाली सफेद रंग की जरीकेन में भरा 15 लीटर डीजल, कुल 50लीटर डीजल कीमती करीबन 5000 रूपये मिला जिसके संबंध में आरोपी को नोटिस देकर वैध दस्तावेज चाहा गया परंतु कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाने से उपरोक्त डीजल चोरी की सम्पत्ति होने की पूर्ण अंदेशा पर उपरोक्त डीजल जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी उक्त कृत्य धारा 41 (1-4 ) जाफ़ौ / 379 भादवि का घटित करना पाये जाने से विधियत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन देवांगन, म.प्र.आर. जलवेश कवर, प्रधान आरक्षक योगेंद्र आदिले, आरक्षक अनुज सिंह, महेंद्र चन्द्रा, श्याम गबेल, सुरेश कैपर्त, संजय तिवारी की भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी :- अनीश खलखो उर्फ डीलर पिता स्व० श्री जेरमोर खलखो उम्र 24 वर्ष साकिन मकबाद थाना कसडोल जिला जसपुर हाल मुकाम विकासनगर थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.)

Spread the word