July 7, 2024

व्यापारिक क्षेत्र की चुनौतियों को हल करने चेम्बर करेगा प्रयास : योगेश

कोरबा 1 जून। जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेश जैन ने बताया कि निश्चित रूप से व्यापारियों के हित में चेंबर काम करेगा। व्यापार जगत की समस्याओं को हल करने के लिए प्रशासन के अधिकारी और चेंबर के अनुभवी सदस्यों का सहयोग लिया जाएगा।   

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों को लंबे अंतराल के बाद बिना वोट डाले ही अपने पदाधिकारी प्राप्त हो गए । चेंबर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेश जैन ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया में गए बिना ही निर्वाचन पूरा हो गया। इससे अनावश्यक मनमुटाव जैसी स्थिति पेश नहीं आई। हमारी कोशिश होगी कि सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व चेंबर में हो और उसी स्तर से व्यापारियों की समस्याएं निराकृत हो। योगेश जैन ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर को नई जगह पर शिप्ट किया जाना है। वहां बेहतर व्यवस्थापन हो और एंक्रोचमेंट जैसी परेशानी पेश ना आए, इसके लिए कोशिश होगी। चेंबर के अध्यक्ष बताते हैं कि अलग-अलग तरह के व्यवसाय से जुड़े सदस्यों की समस्याएं भी भिन्न-भिन्न है। इसलिए इनका हल सार्थक हल तलाशने का काम समुचित रूप से किया जाएगा। अध्यक्ष ने चेंबर के 2300 सदस्यों से आव्हान किया कि वे व्यापारिक एकता को मजबूत बनाए रखें। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित महामंत्री विनोद अग्रवाल ने जरूरत जताई है कि व्यापारी और आम लोगों के हित में रेलवे एवं बिजली से संबंधित सुविधा को दुरुस्त किया जाना चाहिए। इसी के साथ प्रशासन को उस वर्ग पर एक्शन लेना होगा जो बिना पंजीयन और जीएसटी दिए ही अल्पकालिक व्यवसाय करने के साथ नियमित रूप से सेवा दे रहे लोगों को चपत लगा रहे हैं। कोरबा में कई वर्षों तक चेंबर ऑफ कॉमर्स की कमान बड़े कारोबारी राम सिंह अग्रवाल के हाथों में रही जिन्होंने अध्यक्ष आपकी जिम्मेदारी संभाली। अबकी बार चेंबर की टीम में युवा चेहरे नजर आ रहे हैं। इसलिए व्यापारियों को नई टीम से ज्यादा अपेक्षाएं हैं।

Spread the word