December 23, 2024

हेवी ब्लास्टिंग से ग्रामीण परेशान, किया प्रदर्शन

कोरबा 1 जून। एसईसीएल की कुसमुंडा कोयला खदान विस्तार होने के साथ ही जटराज व बरकुटा गांव के निकट पहुंच गए हैं। एसईसीएल प्रबंधन द्वारा यहां कोयला और उत्खनन के लिए हेवी ब्लास्टिंग का उपयोग किया जा रहा है। हेवी ब्लास्टिंग की वजह से ग्रामीणों के घरों में दरार आ रही है। घरों का छज्जा भी गिर रहा है। गांव में लगे हैंडपंप नीचे धंसक रहे हैं। जिससे पानी की समस्या खड़ी हो गई है। ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। परेशान ग्रामीणों द्वारा कई बार इसकी जानकारी प्रबंधन को दी गई लेकिन कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिससे उनमें गहरा आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने आज खदान के मुहाने पर पहुंचकर धरना दिया और प्रदर्शन किया। एसईसीएल हेवी ब्लास्टिंग करने के साथ ही पानी व बिजली का प्रबंधन करे।

Spread the word