December 24, 2024

खरवानी अस्पताल में मनाया गया विश्व तम्बाखू दिवस

कोरबा 1 जून। करतला ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खरवानी में सेक्टर प्रभारी डॉ धनेश्वरी कंवर की उपस्थिति में तम्बाखू दिवस मनाया गया। इसमें सभी स्टॉफ ने नशा न करने की शपथ ली। कहा गया कि कभी भी कोई भी नशा नहीं करना चाहिए ये सारे जिंदगी में हानिकारक है। इस अवसर पर आरएमए, अजय चौहान, फार्मासिस्ट आरके कश्यप, छतराम कँवर, एलएचवी रामटेके, स्टॉप नर्स जीवन्ती टोप्पो, एएनएम पूनम सागर, भगवती कँवर, सुनीता कँवर, सीएचओ रजनी कँवर, ललिता देवांगन, सुकृता कुर्रे, पुष्पेन्द्र पटेल, द्वतीय एएनएम पार्वती पटेल, बिसाहिन धैर्य, श्रीदेवी कँवर, संतोष सागर, शुभम कँवर एवं अन्य स्टॉफ भी उपस्थित रहे।

Spread the word