July 7, 2024

जिला वनोपज सहकारी संघ संचालक मण्डल के सदस्यों का चुनाव 19 जून को

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव 26 जून को, 10 जून को दाखिल किया जाएगा नामांकन

कोरबा 01 जून 2022. जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित कोरबा के संचालक मण्डल के सदस्यो का चुनाव 19 जून को होगा। संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सोसाइटियों के प्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों का निर्वाचन 26 जून को किया जाएगा। राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। संघ मे 11 सदस्यों की पूर्ति के लिए चुनाव आयोजित किया जाएगा। इनमें से समान्य वर्ग के छह तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के पांच सदस्यो का चुनाव किया जाएगा।
रिटर्निग अधिकारी जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित कोरबा ने बताया कि चुनाव के लिए 10 जून को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक जिला यूनियन कोरबा के सभाकक्ष में नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच एवं वैद्य नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन 11 जून को किया जाएगा। 12 जून को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी हो सकेगी। साथ ही चुनाव लडने वाले अंतिम उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन एवं चिन्हों का आबंटन किया जाएगा। विशेष साधारण सम्मेलन में 19 जून सुबह नौ बजे दोपहर तीन बजे तक जिला यूनियन कोरबा के सभाकक्ष में चुनाव होगा। चुनाव समाप्त होने के पश्चात एक घंटे बाद मतगणना प्रारंभ की जाएगी। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सोसाइटियों के प्रतिनिधियों तथा अन्य पदाधिकारियों के निर्वाचन की सूचना 21 जून को जारी की जाएगी। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सोसाइटियों के प्रतिनिधियों तथा अन्य पदाधिकारियों का निर्वाचन जिला यूनियन कोरबा के सभाकक्ष में 26 जून को किया जाएगा।

Spread the word