December 25, 2024

पुलिस चौकी कोरबी अंतर्गत लगाया गया चलित थाना

कोरबा 2 जून।  01 जून  2022 को पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन में संगवारी पुलिस चलित थाना ग्राम पंचायत कुल्हारिया के आश्रित ग्राम बगबुड़ी के बीहड़ जंगल मे बसे 5 घर के आदिवासी समाज के बीच आम पेड़ के नीचे लगाया गया । जिसमें उपस्थित लोगों को किसी प्रकार की समस्या हो तो अवगत कराने कहने पर ग्रमीणों के द्वारा बताया गया कि मोहल्ले के हीरासिंह और अमरसिंह के मध्य भोजन खाने की बात को लेकर आपसी विवाद दो दिन पूर्व हुआ था जिसको लेकर दोनों में मन मुटाव है। बताये जाने पर दोनों व्यक्तियों को बुलाकर उनसे चर्चा कर आपस मे विवाद नही करने प्रेम एवम भाई चारा बनाकर रहने की समझाइश पुलिस एवम उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा दिये जाने पर दोनों पक्ष पूर्व में हुए विवाद को आपसी सहमति एवम राजीनामा खुशी खुशी से होकर मौके पर समाप्त किये जाने पर शिकायत का निराकरण मौके पर किया गया।   

उपस्थित ग्रामीणों को कानून के सम्बंध में जानकारी किसी प्रकार के ठगी के शिकार होने से बचने के उपाय, महिलाओ एवम बच्चो के ऊपर होने वाले अपराध एवम घटनाओ के सम्बंध में विस्तार से समझाइश एवम हिदायत दी गई तथा आने वाले समय मे वर्षा ऋतु प्रारंभ हो रही है जिसमे जहरीले जीव जंतु से बचाव के लिए जमीन में नही सोने  तथा खाट, बाजवट एवम मच्छरदानी लगाने सम्बन्धी हिदायत दिया गया, आकाशिय बिजली चमकने के दौरान पेड़ो के नीचे खड़े नही होने एवम सुरक्षित स्थानों में रहने के सम्बंध में हिदायत दी गई। चलित थाना में लगभग 20 महिला पुरुष उपस्थित थे।

Spread the word