December 23, 2024

कोरबा 2 जून। पुलिस थाना. करतला के द्वारा 1 जून 022 को पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार ग्राम रामपुर  में संगवारी पुलिस, चलित थाना कार्यक्रम आयोजित कर व्यपारियो, जनप्रतिनिधियो  एवं ग्राम. वासियों की  समस्याएं सुनी गई तथा  अपराध एवं सुरक्षा के संबंध में जानकारी थाना प्रभारी करतला उप निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी के द्वारा दिया गया,  व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थानों पर एवं उनके संस्थानों पर सीसी कैमरा लगाने निर्देशित् किया गया।  उपस्थित लोगों के द्वारा चौक में यातायात ठेले लगने के कारण  आवागमन की असुविधा  होना बताने से  थाना प्रभारी द्वारा मौके पर ठेले वालों को उचित  हिदायत देते हुए व्यवस्था दुरुस्त किया गया।  इस दौरान लोगों से नशा से दूर रहने, एटीएमएजॉब कार्ड, आधार कार्ड के संबंध में धोखाधड़ी से बचने,शराब सेवन कर वाहन न चलाने, हेलमेट लगाकर दो पहिया  वाहन चलाने, सामाजिक बुराई जुआ नहीं खेलने, तथा महिलाओं बच्चों से संबंधित अपराध, टोनही प्रताडऩा एवं बच्चों की शिक्षा के संबंध में समुचित समझाइश दिया गया।

Spread the word