December 23, 2024

एसकेएमएस के सम्मेलन में हुई इटली सम्मेलन की चर्चा

कोरबा 2 जून। संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक गेवरा क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय कामरेड देवराज भवन आजाद चौक दीपका कालोनी में एक जून को कामरेड हरिद्वार सिंह, महामंत्री,एसकेएमएस एटक, एसईसीएल बिलासपुर को सम्मान समारोह में गेवरा क्षेत्र के साथियों द्वारा सम्मान किया गया।   

समारोह मेें कामरेड हरिद्वार सिंह द्वारा इटली की राजधानी रोम में हुई विश्व मजदूर सम्मेलन में हुई चर्चा पर प्रकाश डाला गया। साथ ही गेवरा क्षेत्र के अध्यक्ष कामरेड दीपक उपाध्याय, कोरबा क्षेत्र के अध्यक्ष व कम्पनी सेफ्टी बोर्ड के सदस्य कामरेड बी धर्मा राव, रायगढ़ क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव व उप महामंत्री कामरेड रामायण कुलदीप ने सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन गेवरा क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव कामरेड एल पी अघरिया और धन्यवाद ज्ञापन गेवरा परियोजना के सचिव कामरेड दीपक सरनाईक ने किया। समारोह में क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सदस्य कामरेड व्ही प्रधान, कामरेड दुधनाथ क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्य कामरेड अशोक मुखर्जी, कामरेड आर के पाण्डेय क्षेत्रीय ईकाई के अध्यक्ष कामरेड एस पी किरण, पीट सेफ्टी मेम्बर कामरेड कृपाल राम,सुमित सुनील पटेल, महिला कामरेड छायादेवी, कामरेड ईश्वरी बाई, कामरेड करमतीन, कामरेड पन्ना बाई व लगभग 120 लोग मौजूद रहे।

Spread the word