December 23, 2024

लायंस एवरेस्ट के शिव अध्यक्ष, डॉ. नागेंद्र सचिव मनोनीत

कोरबा 2 जून। लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट की नई कार्यकारिणी का गठन बैठक के साथ कर लिया गया। वर्ष 2022 -23 हेतु नई कार्यकारिणी मेंं सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु लायन शिव जायसवाल, सचिव पद हेतु लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु लायन सुश्री शांता मडावे को मनोनीत किया गया। 

इस अवसर पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के चार्टर सदस्य सुधीर सक्सेना, निवर्तमान अध्यक्ष गजेंद्र राठौड़, बीओडी मेंबर नुसरत खान, बृजेश अग्रवाल, हनी सक्सेना, अनुज जायसवाल, आदिल खान, संतु साहु, मनोज मिश्रा, डा. संजना सक्सेना, देवेश मिश्रा एवं एनसी जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक के समापन के पूर्व शिव जायसवाल ने अध्यक्ष पद का दायित्व देने पर सबका आभार व्यक्त करते हुए अपने पद का पूरी ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए सभी के सहयोग से क्लब की सेवागतिविधियों को और अधिक बेहतर ढंग से क्रियान्वित कर लायंस के पूरे डिस्ट्रिक्ट में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के नाम को और अधिक अच्छे मुकाम पर पहुंचाने की बात कही ।

Spread the word