December 23, 2024

राजपूत समाज ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

कोरबा 2 जून। मुगलों को रण क्षेत्र में जमकर धूल चटाने वाले भारत मां के वीर सपूत और परम प्रतापी सम्राट महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर कोरबा में याद किया गया। राजपूत क्षत्रिय समाज ने यहां घंटाघर मार्ग पर उनकी प्रतीमा पर पुष्पमाला अर्पित की और उनके पराक्रम का स्मरण किया गया।     

कार्यक्रम में समाज के संरक्षक द्वय ठाआरके सिंह, उमाशंकर सिंह, अध्यक्ष अवधेश सिंह, उपाध्यक्ष विजय सिंह, महासचिव मुकेश सिंह, सहसचिव छन्नू सिंह, कोषाध्यक्ष बच्चू सिंह, जयराम सिंह, जितेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष इं अशोक सिंह, मंटू सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राजेश्वर सिंह, डॉ. राजीव सिंह, डॉ संदीप सिंह, संजय सिंह, जुड़ावन सिंह, संदीप सिंह, संजय सिंह, नागेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। इस दौरान राम-जानकी मंदिर के सामने समाज द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को शरबत एवं मिठाई का वितरण किया गया।

Spread the word